बलरामपुर में मानवता की मिसाल: परहित चैरिटेबल सोसायटी बनी विधवा माताओं के लिए वरदान

बलरामपुर | बलरामपुर जिले से एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है, जहां परहित चैरिटेबल सोसायटी जरूरतमंद और विधवा माताओं-बहनों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगा रही है। समाज सेवा के इस अभियान के तहत संस्था द्वारा हर महीने बड़ी संख्या में महिलाओं को निशुल्क राशन और घरेलू जरूरी सामग्री वितरित की जा रही है।
हर महीने मिलती है जरूरत की सामग्री
सोसायटी की ओर से जिले की सैकड़ों विधवा महिलाओं को नियमित रूप से आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की जाती हैं। संस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी विधवा माता या बहन भूखी न रहे और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सके।

दहेजवार कार्यालय से होता है वितरण
यह वितरण कार्य सोसायटी के मुख्यालय दहेजवार कार्यालय में किया जाता है, जहां लाभार्थी महिलाएं निर्धारित तारीख पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त करती हैं। संस्था के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की टीम इस सेवा कार्य में निरंतर सहयोग दे रही है।
सैकड़ों महिलाएं जुड़ीं, औरों को भी जोड़ा जा रहा है
परहित चैरिटेबल सोसायटी से अब तक सैकड़ों विधवा माताएं और बहनें जुड़ चुकी हैं। संस्था की ओर से समाज के अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है ताकि अधिक से अधिक परिवारों तक मदद पहुंच सके।
मानवता की मिसाल
सोसायटी का यह प्रयास न सिर्फ सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब समाज एकजुट होकर जरूरतमंदों के साथ खड़ा होता है, तो कोई भी अकेला नहीं रहता।



