जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पुलिस व्यवस्था चरमराई, अपराधियों के हौसले बुलंद ग्राम चरौटी में 25 वर्षीय युवती को जिंदा जलाया, आरोपी फरार

बलौदाबाजार। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों ने आम जनता में भय का माहौल पैदा कर दिया है। हत्या, लूट, चोरी और चाकूबाजी जैसी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। आमजन का कहना है कि अब अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
ताजा मामला बलौदाबाजार के समीप ग्राम चरौटी का है, जहां 25 वर्षीय तेजस्विनी पटेल को अज्ञात आरोपियों ने खलिहान में रखे पैरे में आग लगाकर जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
मामले को लेकर जब बलौदाबाजार एसडीओपी निधि नाग से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि “जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।



