छत्तीसगढ़
बसंतपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचने का काम कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बसंतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।



