छत्तीसगढ़
लग्जरी कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 495 सीसी सिरप जब्त

बलरामपुर | वाड्रफनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लग्जरी इनोवा क्रिस्टा कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश की ओर से नशीली कफ सिरप की खेप बलरामपुर की ओर ला रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार से 495 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
वाड्रफनगर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी गई है।



