
बलौदाबाजार। कौशल विकास का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी देवनाथ वर्मा ने फरियादी से कुल ₹2,06,000 की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राजकुमार वलेचा, निवासी बजरंग चौक, वलेचा मार्केटिंग बलौदाबाजार, ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 04 दिसंबर 2022 से 03 जून 2024 के मध्य आरोपी देवनाथ वर्मा ने उसे कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने आरोपी ने फोन-पे और नगद के माध्यम से ₹2,06,000 की राशि ले ली।
मामले में अपराध क्रमांक 998/2025 धारा 420 भादवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली की टीम ने आरोपी देवनाथ वर्मा (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना भाटापारा ग्रामीण को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की।
पुलिस द्वारा आरोपी को दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।