अवैध नशीली इंजेक्शन और शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नशीली इंजेक्शन और शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में आरोपी सूरज सोनी के घर से 106 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए। वहीं, बाघिमा स्थित एक ढाबे से 13 नग बियर और 10 पाव व्हिस्की जब्त की गई, जहां से ढाबा संचालक अरुण सिंह को गिरफ्तार किया गया।
दोनों मामलों में आबकारी विभाग की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।