गंगालूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामी माओवादी मारा गया

बीजापुर |जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पूरेगेल जंगल में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। रुक-रुककर कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली आयतू पोडियम ढेर हो गया। मारा गया माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के पद पर सक्रिय था।
बरामद हथियार व सामग्री
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक बीजीएल लॉन्चर, तीन सेल, एक नग सिंगल शॉट, तीन नग राउंड, वॉकी-टॉकी, टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी वर्दी और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।
संयुक्त बल की कार्रवाई
गमपुर-पूरेगेल जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इनामी माओवादी ढेर हो गया।
एसपी ने की पुष्टि
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने मुठभेड़ और माओवादी के मारे जाने की पुष्टि की है। पूरे इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।