छत्तीसगढ़
रामानुजगंज में जाम का आलम: अव्यवस्थित पार्किंग से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

रामानुजगंज। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। रामानुजगंज के व्यस्ततम मार्ग एसबीआई रोड पर दुकानों के बाहर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी गाड़ियां लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं।
बाइक और फोर व्हीलर सड़क पर बेतरतीब खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सोमवार को हालात इतने बिगड़े कि जाम में स्कूल बसें घंटों तक फंसी रहीं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राहगीरों का कहना है कि यातायात पुलिस की उदासीनता की वजह से लोग मनमाने तरीके से वाहन खड़ा कर रहे हैं। इससे न सिर्फ जाम की समस्या बढ़ रही है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और यातायात विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए|



