दर्दनाक हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से शुक्रवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। ओडगी विकासखंड के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में स्कूल से लौट रहे तीन मासूम छात्र अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में 15 वर्षीय रंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील कुमार और अनूप कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।
ऐसे हुआ हादसा
करीब शाम 4 बजे तीनों छात्र ठाडपाथर स्कूल से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज बारिश से बचने के लिए वे ठाडपाथर–रेडीपहाड़ी मार्ग पर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए।
गांव में मातम, घायलों का इलाज जारी
ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की खबर मिलते ही विशालपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक छात्र के परिजन सदमे में हैं और गांव में गहरा मातम छा गया है।
सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दौरान लगातार हो रही आकाशीय बिजली की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम किए जाएं और पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।
यह हादसा बरसात के मौसम में बिजली गिरने से होने वाले खतरे की एक बार फिर दर्दनाक याद दिलाता है।