
बलरामपुर | बलरामपुर ज़िले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज गांव में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। 35 वर्षीय अनीता पाल की खाट में आग लगने से जलकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, अनीता मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वह रात में ढिबरी (तेल का दीया) जलाकर सो रही थी। इसी दौरान ढिबरी से खाट में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बिस्तर जल उठा। परिजन जब तक मदद के लिए पहुँचे, अनीता आग की लपटों में घिर चुकी थी।
सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे से शोक का माहौल है।