रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का प्रचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील पार्टी का प्रचार-प्रसार करने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के बिजूरी निवासी आदर्श अग्रवाल (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो sinful_writer1 नामक इंस्टाग्राम आईडी से Raipur Nude Party का आमंत्रण फैला रहा था।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 593/25 दर्ज किया गया है। आरोपी पर धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज हुआ है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
13 सितम्बर को इंस्टाग्राम पर Raipur Nude Party के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई। इसमें कपल्स और गर्ल्स को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था।
पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया
- साइबर सेल और एण्टी क्राइम यूनिट ने तकनीकी विश्लेषण किया
- आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर मध्यप्रदेश से दबोच लिया गया
- एसएसपी का बयान
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया—
“सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अश्लील सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अपराधों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”
मुख्य बिंदु
- इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का प्रचार
- आरोपी आदर्श अग्रवाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
- कई धाराओं में केस दर्ज
- पुलिस ने साइबर जांच कर किया पर्दाफाश
इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने या युवाओं को गुमराह करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।