रायपुर में न्यूड पार्टी पोस्टर वायरल, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच की तेज

रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स पार्टियों के बाद अब न्यूड पार्टी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। इंस्टाग्राम अकाउंट @sinful_writerV से जारी आपत्तिजनक विज्ञापन में युवाओं को 21 सितंबर को होने वाली पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था। पोस्टर में ‘न्यूड पार्टी’ और ‘स्ट्रेंजर हाउस-पूल पार्टी’ के नाम से प्रचार किया गया, जिसमें प्रतिभागियों से अपनी शराब लाने के लिए कहा गया। हालांकि पार्टी का स्थान और आयोजकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कदम उठाया और पार्टी आयोजकों से जुड़े दो युवकों को हिरासत में लिया। बताया गया कि दोनों युवक पार्टी रद्द कराने एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे, इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि रायपुर में इस तरह के अश्लील आयोजनों की अनुमति किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का विरोध
इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह न्यूड पार्टी छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर हमला है और भाजपा के संस्कारों की नग्नता को उजागर करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि राजधानी में लगातार इस प्रकार के आयोजन कैसे हो रहे हैं और सरकार क्या कर रही है।
शिवसेना के पदाधिकारी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पार्टी आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख सहित कई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा।
छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी हालत में राजधानी में इस तरह की अश्लील पार्टियां नहीं होने दी जाएंगी।
शहर में ड्रग्स और अश्लील पार्टियों का ट्रेंड
रायपुर में पिछले कुछ समय से ड्रग्स पार्टियों और अन्य नाइट पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ा है। कैफे, क्लब और पब में देर रात तक चलने वाली इन पार्टियों में नशे का कारोबार पनप रहा है। पहले भी टेक्नो पार्टी और एनिमल पार्टी जैसे आयोजन सामने आ चुके हैं, जिनमें कई रसूखदारों और वीआईपी परिवारों से जुड़े युवक-युवतियां शामिल पाए गए थे। अब न्यूड पार्टी की तैयारी ने शहर में कानून-व्यवस्था और सामाजिक माहौल दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।