छत्तीसगढ़
भाटापारा में लगातार बारिश का कहर, ग्राम देवरी में कच्चा मकान ढहा

भाटापारा:- क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भाटापारा के समीप ग्राम देवरी (महामाया पारा) निवासी गीता राम वर्मा का कच्चा मकान देर रात बारिश के चलते ढह गया। मकान की दीवार अचानक गिरने से परिवार के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे मकान प्रभावित हो रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।