अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, 14 ट्रैक्टर किए जब्त

रायपुर । जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत डीपाडीह कला क्षेत्र की गलफुल्ला नदी में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर 14 ट्रैक्टर जब्त किए और 100 से अधिक श्रमिकों को शांतिपूर्वक हटाया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी ने बताया कि नदी में भारी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर रेत निकाले जाने की सूचना पर तुरंत संयुक्त दल गठित किया गया। नायब तहसीलदार शंकरगढ़ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया था।
टीम के पहुंचने पर नदी तट पर ट्रैक्टरों में रेत भरी जा रही थी और उत्खनन कार्य में बड़ी संख्या में श्रमिक सक्रिय थे। थाना प्रभारी ने संयम और सूझबूझ से भीड़ को नियंत्रित किया और तत्पश्चात नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सभी 14 ट्रैक्टरों को जब्त कर पुलिस चौकी डीपाडीह में सुरक्षित रखा गया।
प्रशासन ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार सख्ती की जा रही है।
गौरतलब है कि एनजीटी आदेशानुसार 15 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक नदियों से रेत खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।