RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क का सफाया – 35 लाख की खेप, हथियार और कारतूस बरामद

रायपुर। रायपुर पुलिस ने “ऑपरेशन निश्चय” के तहत नशे के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ में ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर माने जाने वाले रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोईन (चिट्टा) की खेप मंगवाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था।

पुलिस टीम ने कबीरनगर थाना क्षेत्रांतर्गत वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन, एक कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

अब तक “ऑपरेशन निश्चय” में 42 आरोपियों की गिरफ्तारी, 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेरोईन बरामद
2 बड़े ड्रग कार्टल ध्वस्त, अंतर्राज्यीय छापेमारी जारी

आरोपी पाबलो पाकिस्तान से हेरोईन लेकर पंजाब से छत्तीसगढ़ पहुंचाता और स्थानीय नेटवर्क के जरिए रायपुर, बिलासपुर व धमतरी सहित अन्य जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार पाबलो कई फर्जी नामों और वर्चुअल नंबरों के जरिए व्हॉट्सएप कॉलिंग से सिंडिकेट का संचालन करता था।

कार्रवाई में नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी NDPS एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना आमानाका के मामले में आरोपी पाबलो की मां रानो ढिल्लन को भी पकड़ा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने इस नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पंजाब और पाकिस्तान से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया से सीधा संपर्क में था।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button