भाटापारा में ब्रह्माकुमारी संस्थान का रक्तदान- महादान शिविर, 81 रक्तवीरों ने बढ़ाया मानवता का मान

भाटापारा। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग (RERF) के तत्वावधान में ब्रह्मा कुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर विश्व एकता एवं विश्व बंधुत्व के लिए “राष्ट्रीय रक्तदान- महादान शिविर” का आयोजन किया गया।
यह शिविर 22 एवं 24 अगस्त को स्थानीय संस्था, नरसिंह विहार कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र (एलआईसी ऑफिस के पीछे, नांदघाट रोड, भाटापारा) में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर के पहले दिन 52 तथा दूसरे दिन 29 लोगों ने रक्तदान किया। इस प्रकार कुल 81 रक्तदाताओं ने मानव सेवा में अपना योगदान दिया।
शिविर में विशेष रूप से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं प्रेसिडेंट IMA बलौदाबाजार, जोनल चेयरमेन IMA छत्तीसगढ़ डॉ. राजेश अवस्थी, भ्राता अशोक वर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक बलौदाबाजार एवं जिला चिकित्सालय स्टाफगण, आशीर्वाद ब्लड बैंक भाटापारा का स्टाफ उपस्थित रहा।
इसके साथ ही भाटापारा के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी भ्राता सुभाष भट्टर, भ्राता आनंद कुमार कुर्रे, भ्राता पीलूराम वर्मा, भ्राता राजेश दुलानी, भ्राता प्रदीप अग्रवाल, भ्राता अंबर मिश्रा, भ्राता निहाल साहू सहित अनेक रक्तदातागण शिविर में शामिल हुए।
शिविर को सफल बनाने में राजयोग शिक्षिका बहनों सहित ब्रह्मा कुमारी संस्थान के समस्त भाई-बहनों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य राजयोग शिक्षिका बी.के. मंजू दीदी ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।