छत्तीसगढ़
ग्राम अमेरा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 12 घंटे में सुलझा मामला

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम अमेरा में हुई बुजुर्ग पुरुषोत्तम यादव की हत्या का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि मृतक की ही करीबी रिश्तेदार नाबालिग बालिका ने अंजाम दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अक्सर नाबालिग को डांटते थे और मोबाइल पर बातचीत करने से मना करते थे। इसी बात से नाराज़ होकर और गुस्से में आकर नाबालिग ने लोहे की टंगिया से बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।