पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा बने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, बलौदा बाजार में खुशी की लहर — बधाई देने वालों का तांता

बलौदा बाजार, 13 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी ने बलौदा बाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा के बाद से ही स्थानीय कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नियुक्ति की खबर मिलते ही बलौदा बाजार और आसपास के इलाकों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मिठाई बांटकर उत्सव जैसा माहौल बना दिया। कई जगह पटाखे फोड़कर भी खुशी जाहिर की गई।
प्रमोद शर्मा ने इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“भाजपा ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। प्रदेश की जनता के बीच पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुंचाना मेरा पहला लक्ष्य होगा।”
स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि शर्मा के प्रदेश प्रवक्ता बनने से बलौदा बाजार क्षेत्र में संगठन और मजबूत होगा और पार्टी की गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद शर्मा जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालते हुए प्रदेश स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।