भाजपा प्रशिक्षण शिविर: दूसरे दिन आज होंगे चार अहम सत्र, शिवराज, बीएल संतोष और तावड़े करेंगे प्रतिनिधियों को संबोधित


रायपुर/मैनपाट। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सोमवार को चार महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इन सत्रों में आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पार्टी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को प्रशिक्षण देंगे।
मौसम ने डाली रुकावट, लेकिन कार्यक्रम नहीं रुका
सोमवार सुबह शिवराज सिंह चौहान और बीएल संतोष को रायपुर से दरिमा एयरपोर्ट होते हुए मैनपाट पहुंचना था, लेकिन तेज बारिश के कारण उनकी उड़ान में देरी हुई। शिवराज सिंह समय पर दिल्ली से रायपुर पहुंचे, लेकिन वहां से दरिमा के लिए उड़ान नहीं भर सके। हालांकि, सभी सत्र निर्धारित समय पर आयोजित किए जा रहे हैं और जैसे ही मौसम अनुमति देगा, वरिष्ठ नेता शिविर में पहुंचकर अपने विचार रखेंगे।
नड्डा का सख्त संदेश: “भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए”
रविवार को उद्घाटन सत्र में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनप्रतिनिधियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए और जनता के बीच ऐसा आचरण हो जिससे शर्मिंदगी न हो। सूत्रों के अनुसार, श्री नड्डा ने यह भी कहा कि मीडिया में सोच-समझकर बयान दें और ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे। यह निर्देश पार्टी अनुशासन को लेकर भाजपा के स्पष्ट रुख को दर्शाता है।
आज के सत्रों पर निगाह
आज के सत्रों में शिवराज सिंह चौहान, बीएल संतोष और विनोद तावड़े के संबोधन से प्रतिनिधियों को व्यवहार, संवाद, विचारधारा और संगठनात्मक दृष्टिकोण पर मार्गदर्शन मिलेगा।