छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: महतारी वंदन योजना में कटौती और धान खरीदी में गड़बड़ी पर हंगामा, विपक्ष का बहिर्गमन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: महतारी वंदन योजना में कटौती और धान खरीदी में गड़बड़ी पर हंगामा, विपक्ष का बहिर्गमन
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना की राशि में कटौती और धान खरीदी में अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने और धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

महतारी वंदन योजना में 63 हजार हितग्राही हुए कम
विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की संख्या को लेकर सवाल किया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि योजना के प्रथम पंजीयन के दौरान 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे, जबकि वर्तमान में 69 लाख 63 हजार 621 महिलाएं लाभ ले रही हैं। यानी 63 हजार 533 हितग्राही कम हो गए हैं। इस पर विपक्ष ने सरकार पर योजना में कटौती का आरोप लगाया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद राशि नहीं दे सके, वे अब सवाल उठा रहे हैं।

धान खरीदी में गड़बड़ी, राशनकार्ड में अनियमितता का मुद्दा गरमाया
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अनियमितता को लेकर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सरकार गड़बड़ियों को छुपा रही है, इसलिए सदन की समिति से जांच कराई जाए। मंत्री दयालदास बघेल ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही।

इधर, भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशनकार्ड में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए APL कार्ड को BPL में बदल दिया। मंत्री दयालदास बघेल ने इस पर जांच की घोषणा करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।