QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी-एशिया (2025) रैंकिंग में भारत ने बाजी मारी

Share this

New Delhi: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी – एशिया 2025 रैंकिंग पूरे महाद्वीप में उच्च शिक्षा के सशक्त परिदृश्य को दर्शाती है। इसमें अकादमिक और शोध संबंधी उत्कृष्टता, नवाचार और अंतरराष्ट्रीयकरण में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष संस्थानों के बारे में बताया गया है। इस वर्ष की रैंकिंग एशियाई विश्वविद्यालयों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर जोर देती है और वैश्विक शैक्षिक मानकों को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

इस वर्ष की रैंकिंग पूरे महाद्वीप में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत के तेजी से बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है। भारत के दो संस्थान क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 के शीर्ष 50 में और सात संस्थान शीर्ष 100 में शामिल हैं। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) 44वें स्थान पर है। भारतीय संस्थानों में सबसे महत्वपूर्ण सुधार यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ने हासिल किया है। यह संस्थान 70 पायदान चढ़कर 148वें स्थान पर पहुंच गया है। यह 11 रैंकिंग मेट्रिक्स में से नौ में, खास तौर पर इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, प्रति पेपर उद्धरण और प्रति फैकल्टी पेपर में महत्वपूर्ण प्रगति के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है। प्रति फैकल्टी पेपर और पीएचडी वाले स्टाफ के संदर्भ में भारत के सबसे मजबूत औसत संकेतक स्कोर हैं।

भारतीय शिक्षा जगत ने वैश्विक स्तर के साथ ही एशिया के भीतर प्रभावशाली प्रगति की है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 से यह बिल्कुल स्पष्ट है। 2025 रैंकिंग में भारत के 46 संस्थान शामिल हैं, जबकि इससे पहले 2015 में सिर्फ 11 संस्थान थे। यह जी20 देशों के बीच पिछले 10 वर्षों में 318 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह वृद्धि अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को चिन्हित करती है। भारत का शैक्षिक परिदृश्य एशिया स्तर पर भी विकास और लचीलेपन के एक मॉडल के रूप में चमक रहा है, जिसमें दक्षिण एशिया क्षेत्र में शीर्ष 50 में दो संस्थान और शीर्ष 100 में सात संस्थान शामिल हैं।