Share this
BBN24/21 अगस्त 2024: भारत की प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी, वेदांता एल्युमीनियम, ने लुका ज़िप्पॉनी को अपनी रोल्ड प्रोडक्ट्स डिवीजन का नया सीईओ नियुक्त किया है। इस नए पद पर नियुक्ति के साथ ही लुका ज़िप्पॉनी कंपनी के प्रोडक्ट ग्रुप की सभी प्रचालनों की देखरेख और विकास के लिए जिम्मेदार होंगे। उनके कार्यक्षेत्र में ऑटोमोटिव, इंसुलेशन, विद्युत परियोजनाओं, इलेक्ट्रिकल, और पैकेजिंग जैसे उद्योगों में उपयोग होने वाले एल्युमीनियम उत्पाद शामिल हैं।
लुका ज़िप्पॉनी की नई भूमिका में उनका उद्देश्य तकनीकी नवाचार का अधिकतम लाभ उठाना और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करना होगा। इसके अतिरिक्त, वेदांता एल्युमीनियम की मार्केट लीडरशिप और प्रचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने की जिम्मेदारी भी लुका के कंधों पर होगी।
लुका ज़िप्पॉनी के पास 30 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता है। उन्होंने यूरोप और एशिया में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में काम किया है। हाल ही में, वे रिफ्लेक्सालेन ग्रुप, यूके में ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनके प्रचालन और रणनीति में अनुभव वेदांता एल्युमीनियम के रोल्ड प्रोडक्ट्स व्यवसाय को नया ऊंचाई प्रदान करेगा।
वेदांता एल्युमीनियम की कोरबा, छत्तीसगढ़ स्थित इकाई, भारत एल्युमीनियम कंपनी (BALCO), में अत्याधुनिक रोल्ड प्रोडक्ट्स सेटअप है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 0.72 लाख टन है। इसमें कास्टिंग स्टेशंस, कॉन्टीन्युअस कास्टर, हॉट रोल्ड मिल्स और कोल्ड रोल्ड मिल्स शामिल हैं।
वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ श्री जॉन स्लेवन ने इस नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लुका ज़िप्पॉनी का हमारी कंपनी में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। उनकी नियुक्ति से हमारी लीडरशिप टीम और भी मजबूत होगी। लुका की रणनीतिक दृष्टि और प्रचालन कुशलता हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगी।”
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए लुका ज़िप्पॉनी ने कहा, “वेदांता एल्युमीनियम का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। भारत में रोल्ड प्रोडक्ट्स की संभावनाएं अत्यधिक हैं और मैं अपनी वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का उपयोग करके ग्राहकों और स्टेकहोल्डर्स को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”