छत्तीसगढ़

Dhamtari Breaking: गांजा पिट्ठू बैग में रखकर गाड़ी का इंतजार कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

धमतरी07 जुलाई 2024दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को अर्जुनी पुलिस Arjuni Police और सायबर टीम Cyber ​​Team ने गिरफ्तार किया है। अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि भोयना हाईस्कूल के सामने रोड किनारे दो व्यक्ति पीट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर टीम एवं थाना स्टॉफ के साथ मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर भोयना हाईस्कूल के सामने रोड किनारे जाकर घेराबंदी कि कार्यवाही कर दोनो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की बिन्द उम्र 26 वर्ष एवं गंगा सोनकर उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी महेवा जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का रहने वाला बताया जिसको कड़ाई से पूछताछ कर करने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु गांजा रखकर ले जाना स्वीकार किया।

जिसको गवाहों के समक्ष दोनों के पीट्ठू बैग में रखे बैग के अंदर खाखी रंग के पैकेट में लपेटा हुआ मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 27 किलो 248 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 2,72,480/- रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं आरोपियों के इस कृत्य को नारकोटिक्स एक्ट के पाये जाने से थाना अर्जुनी में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अप०क्र०212/24 धारा 20 (B)।।(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों

आरोपियों का नाम

01 विक्की बिन्द पिता श्यामधर बिन्द उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम महेवा पोस्ट हरिहरपुर बेदौली,थाना मड़री,जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)

02 गंगा सोनकर पिता ग्वाल सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम महेवा पोस्ट हरिहरपुर बेदौली,थाना मड़री,जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button