छत्तीसगढ़

Chhattisgarh की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी: महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त आज होगी जारी, खाते में आएंगे 1 हजार रुपये

रायपुर 01 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी है. महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त (Fifth installment of Mahtari Vandan Yojana) सोमवार, 1 जुलाई को जारी होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि जारी करेंगे. हितग्राहियों के खाते में 653 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी, जिसके बाद महतारी वंदन योजना के लाभार्थी के खाते में 1 हजार रुपये आएंगे.

करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपये

बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं सरकार बनने के बाद विष्णु साय सरकार ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी. आज इस योजना की पांचवी किस्त जारी होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर की थी पहली किस्त

दरअसल, 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को योजना के पहले चरण में तकरीबन 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की थी. इस योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया था.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button