छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता मर्डर मामलें में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता विक्रम बैस की मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार मनीष राठौर और विक्रम राठौड़ के बीच काफी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट के काम लेकर अनबन चल रही थी। जिसके बाद मनीष ने यह क्राइम सीन तैयार किया और सुपारी किलिंग के माध्यम से घटना को अंजाम दिया। मामले में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि 3 घण्टे में हमने सुराग ढूंढ लिया था और सुराग हाथ लगने के बाद हमारी टीम दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर पुलिस की मदद से अपराधियों तक पहुंच गई। पूरे मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है । जिसमें 5 आदतन अपराधी हैं जो हाल ही में जेल काट कर वापस आए हैं। वहीं पूरे मामले का मास्टर माइन्ड मनीष राठौड़ अब भी फरार है। जिसे तलाश किया जा रहा है।

नारायणपुर एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में नारायणपुर जिले में पत्रकारों को धमकी भरा पत्र पोस्ट करने और शहर में जनप्रतिनिधियों को धमकी भरा फर्जी नक्सली बैनर लगाने जैसे मामले में भी मनीष राठौड़ का बड़ा हाथ रहा है। मनीष राठौड़ पर पूर्व में भी कई मामले चल रहे हैं। वहीं मनीष राठौड़ की मुलाकात सूटरों से जेल में हुई थी। जहां इन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रिप्लान तैयार किया था। मामला बीते सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे की है, जब विक्रम बैस ट्रांसपोर्ट यूनियन कार्यालय से अपने घर आ रहे थे।

इसी बीच विक्रम बैस का पीछा कर रहे 3 बदमाश बखरूपारा में उनके घर के समीप उन्हें रोका और एक चोटी कुल्हाड़ी से पहले वार किया जिससे विक्रम अपनी बाइक से नीचे गिर गए।​ फिर बदमाशों ने पिस्टल से 3 गोलियां विक्रम के पर दाग दी। विक्रम बैस के सर में, छाती में और पेट मे 3 गोली लगी। लहूलुहान हालत उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। हत्या के बाद नारायणपुर एसपी ने तत्काल 3 इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई और सुराग तलाशने में जुट गई।

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 नग पिष्टल सहित 2 मोटर साइकल,धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। वहीं पिस्टल बिहार से लाया गया था । नारायणपुर पुलिस ने पूरे हत्याकाण्ड की गुत्थी घटना के दो दिन के भीतर सुलझा ली है लेकिन पूरे घटना का मास्टर माइन्ड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं नारायणपुर पुलिस विक्रम बैस हत्याकांड के मास्टर मनीष राठौड़ को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रहा है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button