
दिल्ली :- पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर देर रात हाथापाई के दौरान शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने विरोध कर रही महिला पहलवानों को धक्का दिया और गाली-गलौज की. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि पहलवानों ने “गलत तरीके से एक पुलिसकर्मी को रोका और उस पर नशे में होने का आरोप लगाया”। पहलवान गीता फोगट ने भी आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई को पुलिस ने पीटा था।