राज्य पश्चिम बंगाल : कलकत्ता HC ने NIA को रामनवमी हिंसा की जांच करने का दिया आदेश April 27, 2023April 27, 2023 Tikendra sinha Share thisFacebookTwitterEmailLinkedInWhatsApp कलकत्ता:- उच्च न्यायालय ने एनआईए को पश्चिम बंगाल में रामनवमी समारोह के दौरान भड़की हिंसा की जांच अपने हाथ में लेने को कहा है। राज्य पुलिस को मामले के कागजात केंद्र को सौंपने का आदेश दिया गया है ताकि एनआईए अपनी जांच शुरू कर सके।