हाथी हमले से 60 वर्षीय की मौत, प्रशासन ने कई गांवों में जारी किया अलर्ट

सरगुजा। जिले के बतौली थाना क्षेत्र के टीरंग गांव में शनिवार देर रात दंतैल हाथी ने आतंक मचाया। हाथी ने घर के बाहर निकले 60 वर्षीय बुजुर्ग डेचका राम पैकरा को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, दंतैल हाथी लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से निकलकर सीतापुर रेंज होते हुए बतौली ब्लॉक के टीरंग पंचायत पहुंचा था। रात करीब 11 बजे जब डेचका राम घर के बाहर निकले तो अंधेरे में हाथी को नहीं देख पाए और उसके पास पहुंच गए। तभी हाथी ने उन पर हमला कर उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को खदेड़कर जशपुर की ओर भेजा। हाथी देर रात गांव से निकल गया, लेकिन उसके लौटने की आशंका को देखते हुए ग्रामीण पूरी रात पहरा देते रहे।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू की। विभाग ने हाथी की गतिविधियों पर निगरानी तेज कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि यही हाथी एक दिन पहले बतौली क्षेत्र के मानपुर में एक मकान को नुकसान पहुंचा चुका था। इसके अलावा लुण्ड्रा रेंज से एक अन्य हाथी रविवार सुबह मानपुर के खोखरो बहरा जंगल में देखा गया है।
स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने टिरंग, मानपुर, बांसाझाल, आमापानी, घोघरा और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।