रायपुर रूट प्रभावित: यार्ड रीमॉडलिंग के चलते विशाखापट्टनम समेत 4 ट्रेनें आज रद्द

रायपुर: छत्तीसगढ़ से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग और तकनीकी उन्नयन कार्य के कारण रायपुर से जुड़ी कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम ट्रैक क्षमता बढ़ाने और भविष्य में रेल सेवाओं को अधिक सुरक्षित और सुचारु बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
चार पैसेंजर ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) और विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर (58528) को 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द किया गया है। इसी अवधि में रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) भी यात्रियों को उपलब्ध नहीं रहेगी। वहीं जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर (58208) का संचालन 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक स्थगित रहेगा।
यार्ड रीमॉडलिंग से प्रभावित हुआ संचालन
यह व्यवधान आरंगमहानदी स्टेशन और टीटलागढ़–लखोली सेक्शन में किए जा रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते उत्पन्न हुआ है। रेलवे का कहना है कि इस तकनीकी सुधार के पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और ट्रैक क्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
यात्रियों को दी गई सतर्कता की सलाह
रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के रद्द होने से होने वाली असुविधा पर खेद जताया है और यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या नजदीकी स्टेशन के पूछताछ काउंटर से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है।
पहले भी प्रभावित हो चुकी हैं कई ट्रेनें
गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेल लाइन विस्तार कार्य के चलते रद्द किया गया था। तुमसर रोड यार्ड में तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने के लिए नॉन-इंटरलोकिंग का कार्य जारी है, जिसके कारण जनवरी के अंत तक कई मार्गों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रही हैं। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि सभी कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों को बेहतर और अधिक सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।



