गौसिया बिरयानी सेंटर के पास चाकू चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Share this

बिलासपुर। दो साल पहले दोस्त की हत्या का बदला लेने युवकों ने एक आरोपित को घेरकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपित भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मामले में चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि रविवार की रात बदमाशों ने तालापारा के तैबा चौक स्थित गौसिया बिरयानी सेंटर के पास अरहान खान पर चाकू से जानलेवा हमला किया। हमले में अरहान को गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद युवक अपनी बाइक और एक्टिवा से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश कर रही थी।

मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल तालापारा निवासी उदय चक्रधारी (20), मनीष यादव (21), राजीव गांधी चौक के पास रहने वाले प्रेम डाहिरे (20) और पवन उर्फ यशवंत चक्रधारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों के कब्जे से दो चाकू, बाइक और एक्टिवा को जब्त किया गया है। बताया जाता है कि हमले में शामिल आरोपित हिस्ट्रीशीटर मैडी के गैंग से जुड़े हुए हैं।

वहीं, घायल वसीम गैंग से जुड़ा हुआ है। दोनों गैंग के बीच दो साल पहले हुए नवीन महादेवा हत्याकांड के बाद से रंजिश चल रही है। दोनों गैंग के सदस्य जेल में भी आपस में भिड़ चुके हैं। रविवार की रात हुई घटना के बाद पुलिस दोनों गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपित की हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

Related Posts