रायपुर में होगी 37वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप, 4 से 11 फरवरी तक दिखेगा रोमांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 37वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 4 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसमें देशभर की शीर्ष पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी।
चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में कुल 9 टीमें भाग लेंगी। इनमें सर्विसेज (भारतीय सेना), इंडियन रेलवे, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमें शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में 5 टीमें प्रतियोगिता में उतरेंगी। इनमें इंडियन रेलवे, केरल, हरियाणा, राजस्थान और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश गागड़ा ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन से राज्य में वॉलीबॉल को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।



