RO.NO. 01
अन्य खबरें

शिक्षण क्षेत्र में करियर का मौका: CAU ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 179 पदों पर मांगे आवेदन

Ro no 03

CAU Recruitment 2025:   केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University – CAU) ने शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, चेयरमैन, डीन और डायरेक्टर सहित कुल 179 फैकल्टी पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

पदों का वर्गीकरण

  • Director of Instruction – 01
  • Dean – 01
  • Chairman – 03
  • Professor – 15
  • Associate Professor – 56
  • Assistant Professor – 103

आयु सीमा

  • Assistant Professor: अधिकतम आयु 40 वर्ष
  • Associate Professor: अधिकतम आयु 50 वर्ष

Professor: अधिकतम आयु 55 वर्ष

  • आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में शिथिलता सरकारी नियमों के अनुरूप दी जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया
  • CAU भर्ती तीन मुख्य चरणों में पूरी की जाएगी—
  • Shortlisting
  • Interview (साक्षात्कार)
  • Document Verification
  • उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची दस्तावेज़ सत्यापन के बाद जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • SC / ST / PwBD / Women: शुल्क नहीं
  • UR / OBC: ₹1000
  • वेतनमान (Pay Scale)
  • Director, Dean, Chairman, Professor: ₹1,44,200 प्रति माह
  • Associate Professor: ₹1,31,400 प्रति माह
  • Assistant Professor: ₹57,700 प्रति माह

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी यह भर्ती शिक्षण व कृषि विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करना न भूलें।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button