छत्तीसगढ़
चार घरों से 2320 बोरी अवैध धान बरामद, मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई

बलरामपुर | जिले में धान की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसडीएम आनंद नेताम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 2320 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, चार अलग-अलग घरों में भंडारित धान को टीम ने दबिश देकर जप्त किया। इनमें ग्राम गंभरिया से 240 बोरी, ग्राम विजयनगर से 750 बोरी और ग्राम चाकी से 1350 बोरी धान शामिल है। कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि आगामी 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने से पहले बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण किया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने छापेमारी की।
लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि धान की कालाबाजारी में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।



