,

सोना चांदी चमकाने के बहाने जेवरात ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 07 आरोपियों गिरफ्तार….ठगी किए गए सोने चाँदी को खपाने वाला भाटापारा लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक भूपेन्द सोनी को भी किया गया गिरफ़्तार…

Share this

बलौदाबाजार– सोना चांदी चमकाने के बहाने, सोने-चांदी के जेवरात ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया गया भंडाफोड़● अंतरराज्यीय बिहार राज्य के संगठित गिरोह के कुल 07 सदस्यों को दबोचा गया● आरोपियो में एक अपचारी बालक भी है शामिल● आरोपियों में ठगी किए गए सोने चाँदी को बेईमानी से खपाने वाला भाटापारा निवासी भूपेन्द सोनी भी किया गया गिरफ़्तार

● आरोपियों से 03 नग सोने का चैन, 02 नग सोने का कंगन एवं 01.5 किलो चांदी किया गया बरामद● कुल 05 लाख रुपए कीमत मूल्य का सोना एवं चांदी किया गया बरामद● अपराध में प्रयुक्त 04 मोटर सायकल तथा सोना चांदी चमकाने का उपकरण व पाउडर भी किया गया जप्त● गिरोह द्वारा जिले के थाना सिटी कोतवाली एवं चौकी करहीं बाजार क्षेत्र अंतर्गत दिया गया था सिलसिलेवार घटना को अंजाम● इसके साथ ही आरोपियों द्वारा जिला रायपुर के थाना खरोरा क्षेत्र, जिला महासमुंद में भी बनाया गया था लोगों को ठगी का शिकार● गिरोह द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश राज्य में भी दिया गया घटना को अंजाम

आरोपियों के नाम

01. अजय मंडल पिता बिसन मंडल उम्र 32 साल

02. विजेन्द्र कुमार पिता प्रदीप शाह उम्र 35 वर्ष

03. भूपेन्द सोनी पिता मनहरण लाल सोनी 59 वर्ष सुभाष वार्ड 03 भाटापारा (लक्ष्मी जवेलर्स गोविंद चौक)

04. गौरव कुमार शाह पिता योगेन्द्र शाह उम्र 26 वर्ष

05. अभिषेक कुमार दास पिता ओमप्रकाश दास उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार (बिहार)

06. धनंजय शाह पिता प्रदीप शाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार (बिहार) वर्तमान निवासी ग्राम देवरी हाईस्कूल के पास थाना भाटापारा ग्रामीण

07. एक अपचारी बालक

उपरोक्त कार्यवाही मे सायबर सेल के निरीक्षक रोशन राजपूत, प्रआर. अरशद खान, नरेश खुटे, आर. लोरिक शांडिल्य, विजेन्द्र निराला, सूरज राजपूत, अमीर राय, अंजोर सिंह मांझी तथा थाना सिटी कोतवाली से सउनि एस के कुरैशी, प्रआर. अशुमान पाण्डेय, देवेन्द्र देवांगन, सिटी सर्विलांस के प्रभारी प्रआर.विनोद सिंह आर. दिनेश कुमार नेताम, राजेश घृतलहरे, सजन सिंह पटेल, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप द्वारिका साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Posts