Share this
थाना सुहेला पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपीयो के कब्जे से ₹10,000 कीमत मूल्य का 20 किलो केबल वायर किया गया जप्त
आरोपियों द्वारा श्री सीमेंट संयंत्र में की गई थी चोरी की घटना कारित
प्रार्थी विजय कुमार सिल हाल निवासी श्री सीमेंट कालोनी भरूवाडीह थाना सुहेला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.11.22 को रात्रि डयुटि के दौरान चोरी कर भागने की सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध का त्वरित निकाल एवम् आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी श्री पुरूषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों का पतासाजी किया गया।
CCTV से देखने पर आरोपीयो द्वारा दीवाल को फांदकर भागने का प्रयास कर रहे है जिसकी पता तलाश कर आरोपी नरसिंग गोस्वामी लोहारी, लक्ष्मण गेंडरे नवागांव को पकडा जिसे थाना लाया गया। आरोपीयो से पुछताछ करने पर आरोपी लुकेश पाल पिता पुरूषोत्तम पाल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो से 20 किलो केबल वायर किमती ₹10,000 को जप्त कर आरोपीयो को गिर. को विधिवत गिर कर माननीय न्यायालय पेश किया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे एवं प्र आर दिलीप टोप्पो का विशेष योगदान रहा
आरोपियों के नाम
- नरसिंग गोस्वामी पिता सत्रुघ्न गोस्वामी उम्र 24 वर्ष सकिन लोहारी थाना सुहेला
- लक्ष्मण गेंदरे पिता वीरचंद गेदरे 37 वर्ष सकिन नवागांव थाना पलारी
- लुकेश कुमार पिता पुरषोत्तम पाल साकिन आमाकोनी थाना सुहेला