ओप्पो ने छत्तीसगढ़ में लॉन्च की नई रेनो 15 सीरीज़

भाटापारा/बलौदा बाजार। प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (OPPO) ने छत्तीसगढ़ में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ रेनो 15, रेनो 15 प्रो और रेनो 15 मिनी को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। लॉन्च कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रदेशभर के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सेल्स हेड सुभाष यादव, एरिया हेड डिंपल, मार्केटिंग हेड अमन चावला, प्रदेश के सभी डिस्ट्रीब्यूटर तथा बलौदा बाजार के डिस्ट्रीब्यूटर अमरजीत सिंह सलूजा और अमित अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में रेनो 15 सीरीज़ का लोकार्पण किया गया।

रेनो 15 सीरीज़ में AMOLED डिस्प्ले, दमदार 5G प्रोसेसर, हाई-क्वालिटी AI कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रेनो 15 प्रो में प्रीमियम डिजाइन के साथ प्रो-लेवल कैमरा क्वालिटी उपलब्ध है, जबकि रेनो 15 मिनी कॉम्पैक्ट डिजाइन में दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव देता है। डिस्ट्रीब्यूटर अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि ओप्पो रेनो 15 सीरीज़ जिले के सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है, जहां से ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते हैं।



