थाना भाटापारा शहर पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरजिला चोरी गैंग का पर्दाफाश

भाटापारा – भाटापारा शहर पुलिस ने अंतरजिला चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी अजय राठौर को गोवा के समुद्री बीच से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस कार्रवाई में 12.50 लाख रुपये मूल्य के चोरी के जेवरात, नकदी और वाहन बरामद किए गए हैं।
13 वारदातों को दिया अंजाम, रायपुर-भाटापारा में सक्रिय था गिरोह
यह गिरोह लंबे समय से रायपुर और भाटापारा में सक्रिय था और 13 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। गिरोह में अजय राठौर मुख्य रूप से चोरी करता था, जबकि 5 आरोपी चोरी का माल खपाने और 2 आरोपी खरीदार के रूप में शामिल थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
भाटापारा शहर पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम ने आरोपी अजय राठौर का लोकेशन ट्रेस कर गोवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने भाटापारा के कई इलाकों में घरों और दोपहिया वाहनों की चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, 03 मोटरसाइकिल और नकदी 55,000 रुपये सहित कुल 12.50 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
चोरी का सामान इस तरह बेचा जाता था
मुख्य आरोपी अजय राठौर चोरी किए गए सामान को रायपुर में बेचता था। उसने अनिकेत रगड़े के माध्यम से एक मंगलसूत्र मोहित स्वामी को बेचा, जिसे प्रकाश जैन ने आगे खरीदा।
गिरफ्तार आरोपी और उनके कब्जे से बरामद सामान
- अजय राठौर (27 वर्ष) – 11,000 रुपये नकद, 03 मोटरसाइकिल (1.50 लाख रुपये)
- अनिकेत रगड़े (25 वर्ष) – 2 सोने के हार, चांदी की पायल, झुमका, टाप, 50,000 रुपये नकद (5.05 लाख रुपये)
- प्रकाश जैन (47 वर्ष) – एक सोने का मंगलसूत्र (1.90 लाख रुपये)
- मोहित स्वामी (26 वर्ष) – 2,000 रुपये नकद
- ज्योति गोरे उर्फ बाबू भाई (47 वर्ष) – सोने के बिस्किट (19 ग्राम), चांदी का डल्ला, 3,500 रुपये नकद (2.34 लाख रुपये)
- डी. संतोष राव (43 वर्ष) – 3,500 रुपये नकद
- अजीत नाडार (35 वर्ष)
- रितेश केसरवानी (51 वर्ष)
संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाटापारा पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।