छत्तीसगढ़
जुए के दौरान चाकूबाजी: युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल; आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरखी गांव में देर रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बीच एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुआ खेलते समय आपसी बहस बढ़ने पर एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर साथी पर वार कर दिया। हमले में युवक के सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह पूरी घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरखी गांव की है।



