अवैध मेडिकल और पैथोलैब पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही!

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टर अभी भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। लगातार कार्यवाही के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल और लैब के आड़ में लोगों का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं।जहां जिला मुख्यालय में मेडिकल और पैथोलैब की आड़ में अवैध क्लिनिक संचालित की जा रही थी जिसकी जानकारी मिलते ही संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और मेडिकल स्टोर और पैथोलैब को शील कर दिया है।
आपको बता दे कि बीते दिनों मेडिकल संचालक के द्वारा 7 साल के बच्चे को हैवी डोज लगा दिया था जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। मौत के बाद से जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है….और लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में मेडिकल स्टोर एवं लैब के आड़ में अवैध क्लिनिक संचालित किया जा रहे हैं ।
जिस पर जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश के बाद से संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जहां मुख्यालय में संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल स्टोर और एक पैथोलैब को सील कर दिया है। संयुक्त टीम की कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।