मनोरंजन

बिग बॉस से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट्स, नाम जानकर लगेगा झटका!

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन दर्शकों को कुछ अधिक एक्साइटिंग नहीं लगा। इसलिए निर्माता कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। आगामी एपिसोड्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की बातें चल रही हैं।चर्चा है कि इस बार 2 इविक्शन होंगे। लोगों ने नाम भी गेस करने आरम्भ कर दिए हैं। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि ओरी शो में एक सप्ताह के मेहमान बनकर आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त कई और वाइल्डकार्ड प्रतियोगियों के आने के चर्चे हैं।बिग बॉस 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में परफॉर्म न करने वाले प्रतियोगी बाहर होते जा रहे हैं। नाविद सोल के जाने के पश्चात् रिपोर्ट्स थीं कि लगभग 5 लोगों का एलिमिनेशन हो सकता है। अब सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है कि डबल इविक्शन हो सकता है।

अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, तहलका प्रैंक यानी सनी आर्या के साथ जिग्ना वोरा के सिर पर तलवार लट रही है। द खबरी के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, इसमें अंकिता लोखंडे और अनुराग डोभाल आगे हैं। सना, सनी और जिग्ना खतरे में।रिपोर्ट्स ये भी हैं कि सनी आर्या और जिग्ना वोरा का बिग बॉस 17 का सफर इस सप्ताह समाप्त हो सकता है। इस बीच राखी सावंत, पूनम पांडे और ओरहान यानी सिलेब किड्स फैन ओरी के आने के भी चर्चे हैं। हालांकि पैप्स ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो ओरी की प्रतिक्रिया ऐसी थी जैसे उन्हें बिग बॉस के बारे में कुछ नहीं पता।बिग बॉस में इस बीच सना को विक्की का हाथ पकड़े दिखाया गया। जिस प्रकार से दोनों के हाथों पर कैमरा जूम किया गया, दर्शक मान रहे हैं कि शो में नया ट्विस्ट लाने के लिए किया जा रहा है। हालांकि सना के समर्थन में कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि वह विक्की को अपना भाई मानती हैं।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button