RO.NO. 01
खेल

महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत की पारी अधूरी, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत की दर्ज

Sports Desk :  साउथ अफ्रीका ने महिला विश्व कप 2025 के 10वें मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया। ACA-VDCA विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम की ओर से ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली, लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में बड़ी साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो सकी।

जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 252 रनों का पीछा 48.5 ओवरों में पूरा कर लिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन की अहम पारी खेली, जबकि नादिन डी क्लार्क ने नाबाद 84 रन की शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 3 विकेट रहते लक्ष्य तक पहुँचाया। भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खो दिए थे और जीत के लिए 171 रनों की आवश्यकता थी, जिसे साउथ अफ्रीका ने सहजता से हासिल कर लिया।

यह महिला विश्व कप 2025 में भारत की पहली हार है, जिससे भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका के लिए यह भारत के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है और महिला वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के गिरने के बाद सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। इससे पहले इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड का नाम था, जिसने 2019 में भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पांच विकेट गिरने के बाद 159 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका की इस जीत ने महिला क्रिकेट में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रन चेज के तौर पर इतिहास रच दिया और भारत के खिलाफ विश्व कप में उनका दबदबा कायम रखा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button