छत्तीसगढ़

शादी डॉट कॉम में लोगों को फंसाने वाली महिलाएं गिरफ्तार, एक पुरुष भी आया पकड़ में

बिलासपुर। जिले में शादी डॉट कॉम पर झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दो महिला समेत अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने शादी करने और बिलासपुर में अस्पताल खोलने के नाम पर एक महिला से 20 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपियों के खातों से 30 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं. रेंज सायबर थाना और सायबर सेल बिलासपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी निवासी कविता विश्वकर्मा ठगी की शिकार हुई थी. कविता विश्वकर्मा ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने विवाह डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना फोन नंबर दे रखा था.उसके मोबाइल फोन नंबर पर पहले एक मैसेज आया.

फिर मैसेज करने वाले ने बातचीत कर जान पहचान बढ़ाई. उसने बिलासपुर में अस्पताल खोलने का झांसा देकर 9 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 20 लाख 18 हजार 555 रुपए अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिया. इस बीच फोन करने वाले एक व्यक्ति ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताकर भी धमकाया. धोखाधड़ी की आशंका होने पर वह पुलिस के पास पहुंची थी. शिकायत की जांच शुरू करते हुए साइबर पुलिस ने संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई. आरोपियों का पता दिल्ली पाया गया. इसके बाद पुलिस की टीम तैयार कर दिल्ली रवाना की गई. यहां पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. इनमें रवि सिंह गौतम, हरप्रीत कौर और सिमरन राय शामिल थे.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button