गांव में सट्टेबाजी, जुआ और शराब बिक्री से महिलाएं परेशान, कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

Share this

धमतरी। करुद विधानसभा क्षेत्र के कचना गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. बहुजन समाजवादी पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में खुलेआम सट्टेबाजी, जुआ और शराब का धंधा चल रहा है.ग्रामीणों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस और आबाकारी विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है. शराबी और गुंडे मवालियों के चलते गांव की महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है. तालाब में गांव की महिलाएं जब नहाने के लिए जाती हैं तब मनचले शराब के नशे में हंगामा करते हैं.

ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि शिकायत गंभीर है. पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी. गांव वालों को आबकारी विभाग ने भरोसा दिया है कि वो जल्द कार्रवाई करेंगे. लंबे वक्त से कुरुद के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने की शिकायत सुनी जा रही है. पुलिस जब शराब बिक्री रोकने में नाकाम साबित हुई तब ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

Related Posts