महिला बाल विकास मंत्री ने कुपोषण रोकने के लिए अधिकारियों संग की चर्चा

बलरामपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को बलरामपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में कुपोषण की स्थिति की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि जिले में कुपोषण की दरों में वृद्धि दर्ज की गई है, जिस पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि बढ़ते कुपोषण को रोकने के लिए लोगों तक सही आहार पहुँचाना और उन्हें पोषण के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इस उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

मंत्री राजवाड़े ने जिले में संचालित बाल गृह, नशा मुक्ति केंद्र और सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।



