मवेशियों को बचाने में कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, तीन घायल

मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरनी गांव के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में फ्रंट सीट पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति, बहू और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल परिवार ग्राम घुठेली का निवासी है। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक रमेश तिवारी अपनी पत्नी विद्या तिवारी, बहू मंजुला तिवारी और पोता सौम्या तिवारी के साथ सुबह बिलासपुर जा रहे थे। वे रिटायर्ड सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
करीब 10 बजे जब कार भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंची, तभी सड़क पर अचानक बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में कार नियंत्रण खो बैठी। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे जाकर सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्या तिवारी को गंभीर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में रमेश तिवारी, बहू मंजुला और पोता सौम्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।