छत्तीसगढ़
अंधड़ और झमाझम बारिश से बलरामपुर में मौसम ने बदला मिजाज, फसल खराब होने की आशंका

बलरामपुर: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर अब छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में भी दिखने लगा है। बलरामपुर जिले में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली, तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली की चमक देखने को मिली।

तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़-पौधे झुक गए और बिजली आपूर्ति भी कुछ इलाकों में बाधित रही। वहीं, खेतों में धान की खड़ी फसल पककर तैयार है, ऐसे में लगातार बारिश से फसल खराब होने का डर किसानों को सताने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान रातभर मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बलरामपुर व आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है।



