लोकसभा में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे, कांग्रेस नेता का बयान

Share this

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला करते कहा कि पीएम मोदी की कलई उतर चुकी हैं. उन्होंने महंगाई कम करने, रोजगार देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया. लोकसभा में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.वही वीर बाल दिवस पर भाजपा के आरोप पर कहा कि भाजपा की सरकार ईवीएम की सरकार हैं. जनता के भरोसे की सरकार भाजपा नहीं है. पूर्व की भूपेश सरकार ने जनता की सेवा की. पुरानी सरकार को कोसने के बजाय अपने सरकार के कार्यकाल के कामों पर ध्यान भाजपा दे.