अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
बलि प्रथा के खिलाफ प्रदर्शन, सिद्धि माता मंदिर में सैकड़ों लोगों ने किया धरना

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सिद्धि माता मंदिर में होली के दूसरे दिन से 13 दिनों तक बकरों की बलि देने की परंपरा को खत्म करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। दंड स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी इस प्रथा को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
बरसों से चली आ रही बलि प्रथा
बेमेतरा से 15 किलोमीटर दूर ग्राम संडी में स्थित सिद्धि माता मंदिर की मान्यता है कि 1965 में किसान जीवन लाला साहू को स्वप्न में माता के दर्शन हुए थे, जिसके बाद उनकी पत्नी वापस घर लौट आई और उन्हें पुत्र प्राप्ति हुई। इस खुशी में उन्होंने माता को बकरा बलि चढ़ाई, जिसके बाद से यह परंपरा शुरू हो गई।