Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने और सभी चुनावों में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई जाएगी। जिन राज्यों में 25 जनवरी को अवकाश होगा, वहां यह कार्यक्रम 24 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागीय सचिवों, संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को इस आयोजन के लिए पत्र जारी किया है।
चुनावी प्रक्रिया की तैयारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है।
- नगरीय निकाय चुनाव:
- नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
- 11 फरवरी को मतदान होगा।
- मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।
- नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:
- मतदान तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होगा।
- मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को संपन्न होगी।
चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां फरवरी के अंत तक पूरी हो जाएंगी। मार्च में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले मतदान और मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने की योजना बनाई गई है।