छत्तीसगढ़
तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, विजयनगर पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर। जिले के महावीरगंज क्षेत्र के अलगडीहा तालाब में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची विजयनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक की पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी रखी है।



